- Back to Home »
- National News »
- विकास के लिए केंद्र और राज्यों का सहयोग जरूरी.... प्रधानमंत्री मोदी
Posted by : achhiduniya
16 July 2016
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र के निकट समन्वय के साथ काम करने से ही
विकास हो सकता है। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक योजना और अंतर राज्यीय
संबंधों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही है। बैठक में करीब सभी राज्यों के
मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं। 10 साल के अंतराल के बाद
आयोजित अंतर-राज्यीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने
मुख्यमंत्रियों से कहा कि हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि हमारी
आंतरिक सुरक्षा के समक्ष खड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हम अपने देश को
किस तरह तैयार कर सकते हैं। सम्मेलन में केंद्र-राज्य संबंधों पर पूंछी आयोग की
सिफारिशों, पहचान के तौर पर आधार का इस्तेमाल और सब्सिडी
प्रदान करने के लिए सीधे हस्तांतरण के इस्तेमाल, लाभ और लोक
सेवा, स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने, प्रदर्शन बढ़ाने के लिए प्रेरित करने और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दे पर
चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा तब तक मजबूत नहीं की जा
सकती जब तक कि राज्य और केंद्र खुफिया सूचना साझा करने पर ध्यान केंद्रित नहीं
करते।उन्होंने कहा, हमें हमेशा चौकन्ना तथा अद्यतन रहना
होगा। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के
उपराज्यपाल तथा 17 केंद्रीय मंत्री अंतर-राज्यीय परिषद के
सदस्य हैं। दो साल पहले प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मोदी
पहली बार, एक ही मंच पर सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे
थे। मोदी ने कहा कि अंतरराज्यीय परिषद एक अंतर सरकारी फोरम है, जिसे नीति तैयार करने और इसका क्रियान्वयन सुनिश्चत करने के लिए इस्तेमाल
किया जा सकता है। राष्ट्र तभी प्रगति कर सकता है जब केंद्र और राज्य सरकारें कंधे
से कंधा मिलाकर चलें।