- Back to Home »
- Sports »
- सेरेना विलियम्स बनी विंबलडन की मलिका.........
Posted by : achhiduniya
10 July 2016
विंबलडन का 2015 का खिताब जीतने के बाद सेरेना को
अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल और फिर आस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में
शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में इस अमेरिकी खिलाड़ी
को कर्बर ने ही हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।दुनिया की
नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने यहां जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को
महिला एकल फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर
सातवां विंबलडन खिताब जीता और साथ ही रिकार्ड 22 ग्रैंडस्लैम
एकल खिताब की बराबरी भी कर ली।
कर्बर ने 81 मिनट चले मुकाबले के दौरान कुछ मौकों पर सेरेना को कड़ी टक्कर दी लेकिन जर्मनी की खिलाड़ी ने अंतत: गत चैम्पियन सेरेना के 39 विनर और 13 ऐस के सामने घुटने टेक दिए। पिछले साल विंबलडन के रूप में 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने इसके साथ ही स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी कर ली।सेरेना ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘यहां होना शानदार अहसास है। एंजेलिक ने मेरा शानदार टेनिस दिखाया। 22वां नंबर शानदार है। सेंटर कोर्ट घर की तरह लगता है।’ कर्बर ने कहा कि यह अमेरिकी खिलाड़ी महान चैम्पियन है। उन्होंने कहा, ‘सेरेना आप इसकी हकदार थी, आप महान चैम्पियन और शानदार इंसान हैं। हमने शानदार मैच खेला।’
कर्बर ने 81 मिनट चले मुकाबले के दौरान कुछ मौकों पर सेरेना को कड़ी टक्कर दी लेकिन जर्मनी की खिलाड़ी ने अंतत: गत चैम्पियन सेरेना के 39 विनर और 13 ऐस के सामने घुटने टेक दिए। पिछले साल विंबलडन के रूप में 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने इसके साथ ही स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी कर ली।सेरेना ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘यहां होना शानदार अहसास है। एंजेलिक ने मेरा शानदार टेनिस दिखाया। 22वां नंबर शानदार है। सेंटर कोर्ट घर की तरह लगता है।’ कर्बर ने कहा कि यह अमेरिकी खिलाड़ी महान चैम्पियन है। उन्होंने कहा, ‘सेरेना आप इसकी हकदार थी, आप महान चैम्पियन और शानदार इंसान हैं। हमने शानदार मैच खेला।’