- Back to Home »
- Crime / Sex »
- 20 करोड़ रुपए की रॉयल्टी के फंदे मे फसे “सुल्तान”
Posted by : achhiduniya
10 July 2016
मुजफ्फरनगर
थाने के इस्लामपुर लक्ष्मी नारायण रोड के रहनेवाले मो साबिर अंसारी उर्फ साबिर
बाबा ने फिल्म 'सुल्तान' पर 20
करोड़ रुपए हर्जाने का दावा कोर्ट में ठोका गया है। साबिर का दावा है कि उनके जीवन को आधार बना कर
फिल्म बनाई गई है। साबिर बाबा की इस याचिका पर 12 जुलाई को
सुनवाई होगी। उनका दावा है कि फिल्म में मुख्य भमिका निभा रहे अभिनेता सलमान खान
ने उन्हें मुंबई बुलाकर उनसे बात की और कहा-आपके जीवन से मिलती-जुलती फिल्म
सुल्तान बना रहे हैं। इसके लिए आपको 20 करोड़ रुपए की रॉयल्टी
देंगे। फिल्म बना कर सिनेमा घरों में दिखाई गई, लेकिन,
मुझे इस फिल्म की रॉयल्टी की राशि नहीं दी। बाबा ने कहा,एक सीन को लेकर करार टूट गया।मो साबिर ने यह केस सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है। इसमें फिल्म
के अभिनेता सलमान खान, हिरोइन अनुष्का शमा, निर्देशक अली अब्बास जफर व निर्माता को आरोपी बनाया है।