- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- क्या आप नए घर मे शिफ्ट हो रहे है...?
Posted by : achhiduniya
03 August 2016
आपने
अपने लिए नया मकान खरीदा है या किराए के नए घर में शिफ्ट हो रहे है तो ना सिर्फ
शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से थकाने वाला हो सकता है। शिफ्टिंग के समय कुछ चीजें
दिमाग से निकल सकती हैं। इसलिए चेकलिस्ट जरूर बनाएं। जहा नया घर जहां ढेर सारी
खुशियां लाता है, वहीं एक तरह की चिंता भी घेर लेती
है। कैसा होगा पास-पडोस, बच्चे कैसे नई जगह रहेंगे। इन सबके बीच
सबसे बड़ी समस्या होती है सामान की शिफ्टिंग। पता बदलने के बारे में बताएं : अखबार
वाले, पानी-बिजली के बिल देने वाले, पोस्टमैन,
टेलीफोन ऑपरेटर आदि लोगों को बता दें कि आप घर बदल रहे हैं। यह उन्हें कुछ हफ्ते पहले ही बता दें। खुद
को और बच्चों को तैयार करें:- खुद को, खास कर बच्चों को नई
जगह पर जाने और रहने के लिए तैयार करें।
उन्हें नई जगह को नए नजरिए से देखने के लिए प्रोत्साहित करें। शुरुआत में उन्हें वहां रहने और व्यवस्थित होने में थोड़ीदिक्कत आ सकती है, इसलिए शिफ्टिंग से पहले उन्हें एक बार नया घर दिखाने जरूर ले जाएं। बिजली के उपकरण बंद करें:- शिफ्टिंग करते समय बिजली के सारे स्विच, उपकरण, गैस लाइन यदि हों तो पहले ही बंद कर दें ताकि आखिरी वक्त में हड़बड़ी न हो। जिन भी अतिरिक्त बिलों का भुगतान करना हो, वह भी कर दें। घर छोड़ने से पहले सारी जगह की सफाई भी अच्छी तरह कर दें। लिस्ट बनाएं:- अपने सभी सामानों की एक लिस्ट जरूर बनाएं। इससे आपको पता लग जाएगा कि आपको क्या-क्या कैसे पैक करवाना है। इसके बाद जैसे-जैसे पैकिंग होती जाए, लिस्ट पर टिक करती जाएं। आपका कोई सामान छूटेगा नहीं।
हां, कुछ नकद पैसे टिप देने और आपात्काल के लिए रखें। सामान की पैकिंग करवाएं:-सामान खुद पैक करने के झंझट में न पड़े, बल्कि इसके लिए प्रोफेशनल्स की मदद लें। उन्हें एक दिन पहले बुलवाएं और जो सामान पैक करवाना है, उसे तैयार रखें। उन सामानों की भी अलग करें, जो आप ट्रक में भेजना चाहती हैं और जो आप खुद अपने साथ लेकर जाना चाहती हैं। इस प्रकार पहले की गई तैयारी से बाद मे होने वाली परेशानी से निजात पाई जा सकती है।
उन्हें नई जगह को नए नजरिए से देखने के लिए प्रोत्साहित करें। शुरुआत में उन्हें वहां रहने और व्यवस्थित होने में थोड़ीदिक्कत आ सकती है, इसलिए शिफ्टिंग से पहले उन्हें एक बार नया घर दिखाने जरूर ले जाएं। बिजली के उपकरण बंद करें:- शिफ्टिंग करते समय बिजली के सारे स्विच, उपकरण, गैस लाइन यदि हों तो पहले ही बंद कर दें ताकि आखिरी वक्त में हड़बड़ी न हो। जिन भी अतिरिक्त बिलों का भुगतान करना हो, वह भी कर दें। घर छोड़ने से पहले सारी जगह की सफाई भी अच्छी तरह कर दें। लिस्ट बनाएं:- अपने सभी सामानों की एक लिस्ट जरूर बनाएं। इससे आपको पता लग जाएगा कि आपको क्या-क्या कैसे पैक करवाना है। इसके बाद जैसे-जैसे पैकिंग होती जाए, लिस्ट पर टिक करती जाएं। आपका कोई सामान छूटेगा नहीं।
हां, कुछ नकद पैसे टिप देने और आपात्काल के लिए रखें। सामान की पैकिंग करवाएं:-सामान खुद पैक करने के झंझट में न पड़े, बल्कि इसके लिए प्रोफेशनल्स की मदद लें। उन्हें एक दिन पहले बुलवाएं और जो सामान पैक करवाना है, उसे तैयार रखें। उन सामानों की भी अलग करें, जो आप ट्रक में भेजना चाहती हैं और जो आप खुद अपने साथ लेकर जाना चाहती हैं। इस प्रकार पहले की गई तैयारी से बाद मे होने वाली परेशानी से निजात पाई जा सकती है।