- Back to Home »
- Discussion »
- नही मान रहे “मान” पोल खोल अभियान जारी रखूंगा.....
Posted by : achhiduniya
03 August 2016
अपने फेसबुक पर संसद की लाइव रिकार्डिंग
पोस्ट करने के मामले में भगवंत मान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में जांच
कर रही संसदीय समिति के सदस्यों का मानना है कि भगवंत मान ने गलती की है। ऐसे में लोकसभा
अध्यक्ष से चर्चा के बाद इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है। आप सांसद भगवंत मान ने कहा है कि
मैं हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं। अपनी बात साफ़ करते हुए
उन्होंने बताया मैं हर तरह का स्पष्टीकरण दे चुका हूं। अब चाहे मुझे जितना भी
बदनाम किया जाए, मुझ पर झूठे मुक़दमे दर्ज कराये जाएं या मुझे
जेल में डाल दिया जाए लेकिन अपना पोल खोल अभियान मैं जारी रखूंगा। मान ने कहा
पंजाब चुनावों में खड़े होने वाले उम्मीदवार पार्टी के वालंटियर ही होंगे और उनके
लिए मंत्री बनने या ना बनने से ज्यादा जरुरी जनता के बीच रहकर काम करना होगा। इतना
ही नहीं भगवंत मान ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब देते
हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाली शक्तियां उनके खिलाफ इक्क्ठा हो गयी हैं और
उन्हें बदनाम करने में जुटी हैं।