- Back to Home »
- National News »
- 1 रुपये को घिसने वाला पंजा कौन होता है जो उसे 15 पैसा बना देता है.....?...पीएम
Posted by : achhiduniya
29 October 2017
दक्षिण कन्नड़ के धर्मस्थल मंजूनाथेश्वर मंदिर मे पूजा-अर्चना
करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल करेंसी का युग शुरू हो चुका है। काला
धन, कैशलेस अभियान और नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ
लोग नोटबंदी के बारे में जितना बुरा बोल सकते थे, उतना बुरा
बोलते रहे लेकिन यह याद रखना चाहिए कि करेंसी हर युग में बदलती रही है,उन्होंने
डिजिटल करेंसी का बढ़ावा देने की वकालत करते हुए कहा कि ज्यादा नगदी सामाजिक
बुराईयों को खींचती है। मोदी ने कहा कि देश के एक पीएम ने कहा था कि दिल्ली से एक
रुपया निकलता है, गांव जाते-जाते 15 पैसा
हो जाता है। ये रुपये को घिसने वाला पंजा कौन होता है। कौन सा पंजा है जो रुपये को
घिसते-घिसते 15 पैसा बना देता है? हमने
तय किया कि दिल्ली से एक रुपया निकलेगा तो गरीब तक 100 पैसा
पहुंचेगा।