- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- अगर नाईं से सिर और गर्दन की मसाज करवाते हैं तो......?
Posted by : achhiduniya
28 October 2017
अक्सर देखा जाता है कि पुरुष नाईं की दुकान पर बाल
कटवाने के साथ ही सिर और गर्दन की मसाज करवाते हैं। नाई गर्दन को और चिन को पकड़कर
गर्दन को लेफ्ट और राइट साइड झुकाकर भी मसाज करते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं इस तरह से गर्दन की
मसाज करवाने आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। डॉक्टर ने उन लोगों को चेताया है,जो सैलून में जाकर गर्दन की मसाज करवाते हैं। आमतौर पर देखा गया है कि
सैलून में बाल काटने के बाद नाई गर्दन की मसाज के साथ ही गर्दन को चटकाते हैं। ऐसा
करने से लंबे समय तक गर्दन के ज्वॉइंट्स और आसपास के टिश्यू, मसलस और नर्व्स डैमेज हो जाती हैं। यहां तक कि कई बार डायाफ्रामिक
पैरालिसिस भी हो सकता है।
अक्सर लोग बाल कटवाने के बाद नाई से इसलिए गर्दन की मसाज लेते हैं,क्योंकि इससे उन्हें बेहतर और आरामदायक महसूस होता है। डॉक्टर बताते हैं कि गर्दन की मसाज से वर्टिब्रल आर्टरी डैमेज होने का भी खतरा रहता है। डॉ. बताते हैं कि अगर टिश्यू हल्के से टियर हैं तो वे जल्द ही खुद ही हील कर जाते हैं,लेकिन कुछ मामलों में सर्जरी तक करनी पड़ सकती है। गर्दन को शार्प तरीके से लेफ्ट या राइट झुकाने से आर्टरी डैमेज होने के कारण मरीजों को ब्रेन सेल्स की समस्याओं के लिए कैरोप्रैक्टिक थेरेपी तक लेनी पड़ सकती है। कई बार समस्या बढ़ने पर स्ट्रोक या मौत हो जोखिम भी हो सकता है।
अक्सर लोग बाल कटवाने के बाद नाई से इसलिए गर्दन की मसाज लेते हैं,क्योंकि इससे उन्हें बेहतर और आरामदायक महसूस होता है। डॉक्टर बताते हैं कि गर्दन की मसाज से वर्टिब्रल आर्टरी डैमेज होने का भी खतरा रहता है। डॉ. बताते हैं कि अगर टिश्यू हल्के से टियर हैं तो वे जल्द ही खुद ही हील कर जाते हैं,लेकिन कुछ मामलों में सर्जरी तक करनी पड़ सकती है। गर्दन को शार्प तरीके से लेफ्ट या राइट झुकाने से आर्टरी डैमेज होने के कारण मरीजों को ब्रेन सेल्स की समस्याओं के लिए कैरोप्रैक्टिक थेरेपी तक लेनी पड़ सकती है। कई बार समस्या बढ़ने पर स्ट्रोक या मौत हो जोखिम भी हो सकता है।