- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- क्यू न पहने बिना मोजे के जूते.....?
Posted by : achhiduniya
25 October 2017
विज्ञान और ज्योतिष कहता है की पैरो को धोकर सोने से जहा
एक तरफ नींद अच्छी आती है,वही आप
सुबह ताजगी महसूस करते है। अच्छी नींद आने से आप अच्छे विचारो को अधिक ग्रहण कर
सकते है। अब बात करते है बिना मोजे के जूते पहनने की पैरों का इलाज़ करने वाले
विषेशज्ञ एम्मा स्टीफन्सन का कहना है कि 18-25 साल के
पुरूषों में बिना मोज़े और खराब फिटिंग के जूते पहनने की वजह से कई बीमारियों का
खतरा बढ़ गया है।
कॉलेज ऑफ पोडियाट्री के मुताबिक इस नए फैशन ट्रेंड से पुरूषों में फंगल इंफेक्शन का ख़तरा बढ़ गया है। एम्मा स्टीफन्सन के मुताबिक पैर में ज्यादा पसीने का परिणाम बहुत बुरा हो सकता है। आम तौर पर एक दिन में पैर से 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है। बहुत ज्यादा नमी और गर्मी की वजह से किसी के पैर में एथलीट के पैर जैसे फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद आप नंगे पैर बिना मौज़े के जूते के साथ स्टाइल में कहीं जाना चाहते हैं तो इन तीनों बातों का ख्याल ज़रूर रखें।
कोशिश करें कि कम से कम समय के लिए आप बिना मोज़े के जूते पहने। जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटीपर्सिपरेंट स्प्रे करें। इसके बावजूद कहीं भी कभी भी आपके पैरों में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। जितना हो सके कभी बिना मोजे के जूते ना पहने। मोजे और जूते पैरो के फिटिंग के हिसाब से सही रखे।
कॉलेज ऑफ पोडियाट्री के मुताबिक इस नए फैशन ट्रेंड से पुरूषों में फंगल इंफेक्शन का ख़तरा बढ़ गया है। एम्मा स्टीफन्सन के मुताबिक पैर में ज्यादा पसीने का परिणाम बहुत बुरा हो सकता है। आम तौर पर एक दिन में पैर से 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है। बहुत ज्यादा नमी और गर्मी की वजह से किसी के पैर में एथलीट के पैर जैसे फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद आप नंगे पैर बिना मौज़े के जूते के साथ स्टाइल में कहीं जाना चाहते हैं तो इन तीनों बातों का ख्याल ज़रूर रखें।
कोशिश करें कि कम से कम समय के लिए आप बिना मोज़े के जूते पहने। जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटीपर्सिपरेंट स्प्रे करें। इसके बावजूद कहीं भी कभी भी आपके पैरों में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। जितना हो सके कभी बिना मोजे के जूते ना पहने। मोजे और जूते पैरो के फिटिंग के हिसाब से सही रखे।