- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- अपनी पसंद से कर रहे है शादी तो घर वालो को कैसे करे राजी......?
Posted by : achhiduniya
24 February 2018
आप भी लव मैरिज करना चाहते है,तो रखें कुछ बातों का ध्यान चलिए जानते है कुछ टिप्स जिससे आपकी लव मैरिज होगी आसान:- कोई माता-पिता नहीं चाहते है की उनका बच्चा उनकी पंसद के खिलाफ शादी करें,जिसके चलते घर में मनमुटाव का माहौल बन जाता है। कई बार माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी करने से लड़ाई झगड़े भी होने लगते हैं। परिवार में सबसे पहले अपने करीबी से राय मशवरा लें जो आपके बहुत क्लोज हो जैसे भाभी, भाई और बहन ताकि आप घर का माहौल जान सकें। साथ ही उनसे मदद लें जिससे वह आपके माता-पिता को राजी कर सकें। अगर आप लव मैरिज करने का पूरा मन बना चुके हैं।
तो टाइम टू टाइम अपने घर में कुछ बातों का जिक्र करें ताकि आपके घरवालें आपकी मन की बात समझ सकें। अपने पार्टनर को घरवालों से मिलवाएं ताकि वह घरवालों के साथ घुल मिल सकें। समय-समय पर अपने पार्टनर की बातें घरवालों से करें। पेशेन्स बनाए रखें क्योंकि कई बार घरवालें सबकुछ जानने के बाद भी आपकी बात को इग्नोर कर देतें है। ऐसे टाइम में पेशेन्स बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। सही समय देखते ही घरवालों को समझाएं। शादी एक भावात्मक रिश्ता है, जिसे माता-पिता अपनी सहमति से करना चाहते हैं। ऐसे में माता-पिता को लव मैरिज के लिए राजी करना एक युद्ध लड़ने के बराबर होता है।

