- Back to Home »
- National News »
- भारत की अर्थ व्यवस्था पर हंसने वाले भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं.....प्रधानमंत्री मोदी
भारत की अर्थ व्यवस्था पर हंसने वाले भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं.....प्रधानमंत्री मोदी
Posted by : achhiduniya
23 February 2018
प्रधानमंत्री ने इकनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि चार साल पहले दुनिया हम पर हंसती थी और कहती थी कि ये (भारत) खुद भी डूबेगा और हमें भी लेकर डूबेगा लेकिन आज वही दुनिया भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है। पिछले कुछ साले में भारत ने अपने साथ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। पंजाब नेशनल बैंक में 11,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और जनता के धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोदी ने वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन व निगरानी निकायों से कहा है कि वे अपना काम पूरी कर्मठता से करें ताकि इस तरह के घपलों को रोका जा सकें। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नीरव मोदी या पंजाब नेशनल बैंक का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन, आडिटरों व नियामकों को अपना काम पूरे समर्पण से करना चाहिए। जिन लोगों को नियम व नीतियां बनाने तथा उच्च आचार कायम रखने का काम मिला है मैं उन लोगों से अपील करना चाहूंगा वे अपना काम पूरे समर्पण व कर्मठता से करें। भारत का विकास पूरे विश्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
