- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- खतरनाक जोक्स....100 रूपये में प्रधानमंत्री बनने का तरीका सीखें....
Posted by : achhiduniya
07 March 2018
@ टीचर --बहुवचन किसे कहते है? पप्पू -- जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी -खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।अध्यापक जी को लकवा मार गया @ संता: आज इतनी ठंड क्यों है? बंता:- सूरज नही निकला ना संता: क्यों नही निकला..? बंता:--उसकी मम्मी ने नही निकलने दिया। बोली कि ...ठंड में कहाँ जायेगा, पड़ा रह कम्बल में, फालतू में पू्र्व...से निकल कर पछ्चिम्. तक....आवारागर्दी करेगा। @ जज - तू तीसरी बार अदालत आया है..तुझे शर्म नही आती..? मुजरिम: - साले तू तो रोज़ आता है तुझे तो डूब के मर जाना चाहिए।
@ ताऊ मास्टर से -" मेरा छोरा पढाई मै कैसा सै ?"मास्टर -"चौधरी यू समझ ले,......आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसके खातिर ही करी थी।"@ मरीज - बहोत नींद आती है, सोती रहती हूँ..डाक्टर: -कौनसा मोबाईल यूज करती हो। मरीज - नोकीया 1100 डाक्टर - एक स्मार्ट फोन लिख देता हूँ, जीओ सिम लेके फेसबुक, वाट्सप ईंस्टाल कर लेना, सब ठीक हो जायेगा। @ पड़ोसवाली बुड्ढी आंटी मुझे बहुत तंग करती थी...जब भी किसी की शादी होती वो मेरे गाल खींच के कहती, अब तुम्हारी बारी है। फिर मैंने उनकी ये आदत ख़तम करवा दी। कैसे...? जब भी कोई मर जाता तो मैं उनके गाल खींच के कहता अब आपकी बारी है।
@ किचन में गया दो कप चाय बनाई....फिर ध्यान आया.. कि वो तो मायके गयी है....साला, ये प्यार है या उसका खौफ..?? @ एक जगह पर बोर्ड लगा था..100 रूपये में प्रधानमंत्री बनने का तरीका सीखें। मैं अंदर गया तो देखा...कमीने चाय बनाना सिखा रहे थे।


