- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- जिले में 53 हजार 776 किसानों को 317 करोड़ रुपये की कर्ज माफी
Posted by : achhiduniya
09 March 2018
नागपुर:- नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक से 23 हजार 714 कृषि सदस्यों को 166 करोड़ 27 लाख रूपये प्रत्यक्ष करमाफी का लाभ दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज शेती कृषि निगम के तहत 53 हजार 776 खेतों में 317 करोड़ 44 लाख रुपए का कर्ज माफी लाभ हुआ। ऋणमाफी के लिए योग्य है किसानों के सदस्यों को ऋण माफी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है सभी योग्य पात्रों वाले सदस्य 31 मार्च 2018 तक सेतू केंद्र या संग्राम केंद्र में जाकर ऋणमाफी योजना के लिए आवेदन करें। छत्रपति शिवाजी महाराज खेतकरी संमन योजना के तहत सरकार द्वारा दिए गए कर्ज माफी योजना में एनडीसीसी बैंक के 23 हजार 118 सदस्य हैं, एक लाख रुपये तक के थकावट वाले 157 करोड़ 60 लाख रुपये की ऋणमाफी का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
![]() |
| {जिलाधिकारी सचिन कुर्वे} |
लोकराज का अस्मिता मेरा गौरव, मेरा दावा महिला विशेष प्रकाशित.....
नागपुर:- अस्मिता मेरे गौरव, मेरा दावे महिला विशेषक के अतिथि संपादक राज्य महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे हैं। विश्व महिला दिनानिमित्त विशेष राज्यों की कुल जनसंख्या लगभग 50 प्रतिशत इतनी कम है। महिलाओं को आत्मसम्मान और आर्थिक भरोसेमंद दे रहे हैं। कई निर्णय सूचनाओं के माध्यम से इन लेखकों और पाठकों को उपलब्ध कराया गया है।
![]() |
| {मंत्री पंकजा मुंडे} |


