- Back to Home »
- Property / Investment »
- भविष्य में सरकार की 2000/- नोट बंद करने की कोई योजना नहीं....वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन
Posted by : achhiduniya
17 March 2018
सरकार ने आठ नवंबर, 2016 को देश में कालेधन पर रोकथाम और डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए पुराने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिया था। केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में नोटबंदी लागू होने के बाद जारी किए गए 2000 रुपए के नोट को बंद करने का कोई इरादा नहीं है। वित्त राज्य मंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या सरकार का भविष्य में 2000 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना है तो उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार 2000 रुपये के नोट को बंद करने के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं कर रही है।
यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने लोकसभा में लिखित सवाल के जवाब में दी है। सरकार पांच शहरों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोट के फील्ड ट्रायल का संचालन करेगी। वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने लोकसभा में यह भी बताया कि सरकार पांच शहरों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोट के फील्ड ट्रायल का संचालन करेगी। प्लास्टिक नोट के संदर्भ में राधाकृष्णन ने बताया कि देश में सरकार ने पांच जगहों पर प्लास्टिक बैंक नोट्स का फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया है। फील्ड ट्रायल के लिए चुने गए शहर कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर हैं।

