- Back to Home »
- National News »
- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया जनता को आगाह.....
Posted by : achhiduniya
17 March 2018
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने एक बयान में कहा कि आधार की जानकारी गूगल सर्च करते ही मिलने संबंधी रिपोर्ट हकीकत से परे है और इसका आधार और डाटाबेस की सुरक्षा से कोई लेनादेना नहीं है। यूआईडीएआई ने लोगों से किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आधार नंबर समेत अन्य निजी जानकारी साझा करते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है। गूगल सर्च पर मेरा आधार, मेरी पहचान टाइप करने पर आधार की पीडीएफ फाइल खुलने संबंधी रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है। यूआईडीएआई ने दावा किया कि यह आधार और इसके डाटाबेस की सुरक्षा से छेड़छाड़ का मुद्दा नहीं है।
आधार और डाटाबेस पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें दिखाई दे रहे कोई भी आधार कार्ड यूआईडीएआई के डाटाबेस नहीं लिया गया है। यदि कोई अनधिकृत रूप से किसी की निजी जानकारी जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, फोटोग्राफ आदि को सार्वजनिक करता है तो उसके खिलाफ पीड़ित व्यक्ति दीवानी का मामला दर्ज करा सकता है।

