- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- अगर है फोड़े और फुंसियां अपनाए ये घरेलू उपचार......
Posted by : achhiduniya
01 March 2018
शरीर में फोड़े-फुंसी निकलने का कोई खास मौसम या समय नहीं होता है। फोड़े होने की मुख्य कारण बालों की जड़ों और तेल की ग्रंथियों में संक्रमण की वजह है। चेहरे की स्किन बहुत ही संवेदनशील होती है। चेहरे पर फोड़े-फुंसी ठीक हो जाने के बाद वो चेहरे पर अपने दाग छोड़ जाते है। ऐसे में उन फोड़ों को न तो दबाकर निकाले और न ही किसी प्रकार की दवाई लेने की जरूरत है। उन्हें सिर्फ घरेलू उपचार से ही भगाया जा सकता है। जैसे बस दूध, ब्रेड, प्याज, नीम की पत्ती और हल्दी आदि चीजों से होने वाले अनेकों फायदें। दूध और ब्रेड:- एक कप दूध उबालें, उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं, इसमें ब्रेड के टुकड़ों को हाथ से मसल कर डालकर पेस्ट बनाये, इस पेस्ट को फोड़ों पर मले,दर्द में आराम के साथ ही साथ फोड़ें जल्दी ठीक हो जायेंगे। प्याज:- एक प्याज के दो टुकड़े करें, एक टुकड़े को फोड़े पर लगा लें और कपड़े से बांध दें, प्याज में सल्फर होता है, जो गर्मी पैदा करता है, जिससे फोड़े जल्दी ठीक होते हैं। नीम और हल्दी पाउडर:- नीम की पत्तियों और थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर लेप बना लें। इस लेप को फोड़े पर नियमित रूप से लगाए। नीम और हल्दी पाउडर के एंटीबैक्टीरियल तत्व इंफेक्शन को दूर करते है। ब्लैक सी (क्लौजीं):- दो चम्मच ब्लैक सीड लेकर अच्छी तरह पिसे, लेप को फोड़ों पर तब तक लगाएं, जब तक कि फोड़ा ठीक न हो जाए, जाय के पेड़ के तेल में कवक विरोधी और बैक्टीरिया विरोधी तत्व होते है, इस तेल को प्रतिदिन दिनमें तीन से चार बार फोड़ों-फुंसी पर लगाएं, कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे।
