Posted by : achhiduniya 28 February 2018


 दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने प्रीमीयम टीवी के 2018 संस्करणों का खुलासा किया जिसमें ओएलईडी टीवी थिनक्यू और सुपर अल्ट्रा एचडीटीवी थिनक्यू शामिल है। नई टीवी में 'डीपथिन क्यू' के साथ गूगल का एआई-संचालित गूगल असिस्टेंट भी शामिल होगा, जो यूजर्स को कई शीर्ष पायदान वाली सुविधाएं प्रदान करेगा, जिसमें आवाज से टीवी चलाना या इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) प्रौद्योगिकीयों से संचालित अन्य होम अप्लाएंसेज को जोड़ना शामिल है। यूजर्स एआई-टीवी को इस तरह का भी निर्देश दे सकेंगे 'कृपया पिछले साल लास बेगस में खींची गई मेरी तस्वीरें दिखाएं' या 'स्कारलेट जॉनसन की फिल्में दिखाएं। 
एलजी ने कहा कि दर्शक टीवी से इस तरीके के सवाल भी पूछ सकेंगे- जो फिल्म मैं देख रहा हूं उसके मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं। ये टीवी हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) प्रौद्योगिकी से लैस होगा, जो चमक बढ़ाकर डिस्प्ले की गुणवत्ता में सुधार करता है। ये टीवी डॉल्बी एटमॉस प्रणाली से भी लैस होगी, जो सजीव और तीक्ष्ण आवाज प्रदान करती है। कंपनी ने जानकारी दी कि 'सिग्नेचर सीरीज' के लिमिटेड एडिशन को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। एलजी ने दिसंबर, 2017 में अपने घरेलू मार्केट में सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया था। 
सिग्नेचर एडिशन एलजी के ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। एलजी सिग्नेचर एडिशन को बनाने में एक जिरकॉनियम सेरेमिक शैल का इस्तेमाल किया गया है। अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी इस इवेंट में कितने डिवाइस को लॉन्च करेगी।  एलजी सिग्नेचर एडिशन स्क्रैच प्रूफ है और ब्लैक व्हाइट कलर विकल्प में मिलता है। इसके अलावा, एलजी स्मार्टफोन के रियर पर ग्राहकों को उनके नाम को खुदाई करने का अवसर भी देगी।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक्सपायर्ड राहत सामग्री भेजी- बाढ़ राहत के लिए भेजे गए फूड पैकेट की तस्वीर वायरल, इस पर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 लिखा।@ लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा; सांसद वेल में पहुंचे, वोट चोर- गद्दी छोड़ के नारे लगाए।@ पाकिस्तान के लिए भारत ने इंसानियत के नाते एयरस्पेस खोला-मदद लेकर श्रीलंका जाएगा विमान, पहलगाम हमले के समय बंद किया था।@ महबूबा मुफ्ती की बहन के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार-35 साल बाद पकड़ाया; तब वीपी सिंह सरकार ने रिहाई के बदले 5 आतंकी छोड़े थे।@ दिल्ली ब्लास्ट, डॉ. शाहीन की कार से मिली असाल्ट राइफल-पिस्टल-अल-फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी ब्रेजा कार में छिपाई थी NIA ने 30 डॉक्टरों के लिए बयान। @शिकायत दर्ज होने के बाद रणवीर सिंह ने माफी मांगी-धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप, कांतारा में दिखाई गईं देवी को कहा था भूत।@ पिता अमिताभ की कोई फिल्म दोबारा नहीं बनाना चाहते अभिषेक-एक्टर बोले– उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता, इसलिए रीक्रिएट करने का मतलब नहीं। @ ILT20 को फायदेमंद लीग बनाने का टारगेट-जी एंटरटेनमेंट की रेवेन्यू हेड ने कहा- टूर्नामेंट को 44 चैनलों पर प्रोमोट किया जा रहा।@ चेन्नई मेट्रो तकनीकी खराबी के चलते टनल में फंसी-कोच में 10 मिनट अंधेरा रहा, यात्री 500 मीटर पैदल चलकर बाहर निकले।@ कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी-मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, कोई विस्फोटक बरामद नहीं।@ पाकिस्तान में रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक हाई अलर्ट-धारा 144 लागू, इमरान समर्थकों के रैली-जूलूस निकालने पर रोक।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

"MSME व महिला औधयोगिक सह संस्था मर्या नागपुर द्वारा स्वयं रोजगार मेला" "शिवप्रिया व प्रिया विद्या विहार संस्थान का संयुक्त ईश्वरीय अनुभूति दिवस रौप्य महोत्स 5 Dec को""हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वी शहीदी दिवस गुरपुरब 7 Dec को नागपुर के नई जरीपटक में""HIV ग्रसित बच्चे का बोनमैरो प्रत्यारोपण [ट्रांसप्लेशन] सफल या असफल जाने डॉ केतन व डॉ पंकज से"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -