- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- आप की आवाज पर चलेगा आपका टेलीविज़न....सवालो का भी देगा जवाब...
Posted by : achhiduniya
28 February 2018
दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने प्रीमीयम टीवी के 2018 संस्करणों का खुलासा किया जिसमें ओएलईडी टीवी थिनक्यू और सुपर अल्ट्रा एचडीटीवी थिनक्यू शामिल है। नई टीवी में 'डीपथिन क्यू' के साथ गूगल का एआई-संचालित गूगल असिस्टेंट भी शामिल होगा, जो यूजर्स को कई शीर्ष पायदान वाली सुविधाएं प्रदान करेगा, जिसमें आवाज से टीवी चलाना या इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) प्रौद्योगिकीयों से संचालित अन्य होम अप्लाएंसेज को जोड़ना शामिल है। यूजर्स एआई-टीवी को इस तरह का भी निर्देश दे सकेंगे 'कृपया पिछले साल लास बेगस में खींची गई मेरी तस्वीरें दिखाएं' या 'स्कारलेट जॉनसन की फिल्में दिखाएं।
एलजी ने कहा कि दर्शक टीवी से इस तरीके के सवाल भी पूछ सकेंगे- जो फिल्म मैं देख रहा हूं उसके मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं। ये टीवी हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) प्रौद्योगिकी से लैस होगा, जो चमक बढ़ाकर डिस्प्ले की गुणवत्ता में सुधार करता है। ये टीवी डॉल्बी एटमॉस प्रणाली से भी लैस होगी, जो सजीव और तीक्ष्ण आवाज प्रदान करती है। कंपनी ने जानकारी दी कि 'सिग्नेचर सीरीज' के लिमिटेड एडिशन को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। एलजी ने दिसंबर, 2017 में अपने घरेलू मार्केट में सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया था।
सिग्नेचर एडिशन एलजी के ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। एलजी सिग्नेचर एडिशन को बनाने में एक जिरकॉनियम सेरेमिक शैल का इस्तेमाल किया गया है। अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी इस इवेंट में कितने डिवाइस को लॉन्च करेगी। एलजी सिग्नेचर एडिशन स्क्रैच प्रूफ है और ब्लैक व व्हाइट कलर विकल्प में मिलता है। इसके अलावा, एलजी स्मार्टफोन के रियर पर ग्राहकों को उनके नाम को खुदाई करने का अवसर भी देगी।


