- Back to Home »
- Politics »
- उत्तरप्रदेश उपचुनाव में नही खिल पाया कमल..... सपा और बसपा ने मारी बाजी...
Posted by : achhiduniya
14 March 2018
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा मुखिया मायावती के घर जाकर उनसे मुलाकात करने आवास पर गए और वहां कुछ वक्त ठहरे। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने मायावती को भी उपचुनाव में जीत की बधाई दी। साथ ही दोनों नेताओं ने भविष्य की सियासी तस्वीर और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिये गठबंधन पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली है। सपा और बसपा की दोस्ती उत्तर प्रदेश की जनता को पसंद आई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर की प्रतिष्ठित लोकसभा सीट पर सपा के प्रवीन निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 21, 881 वोटों से शिकस्त दी। 27 साल बाद सपा ने गोरखपुर में बीजेपी के किले को ढहाया है। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी के नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,460 वोट से हराकर फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीत लिया है। वहीं गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद जीते। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था।

