- Back to Home »
- State News »
- मायावती राज्यसभा के लिए नहीं जीत पाती हैं, तो अखिलेश को जूते मारेंगी.... अमर सिंह
Posted by : achhiduniya
13 March 2018
बसपा सुप्रीमो ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का अप्रत्यक्ष समर्थन किया है। दोनों सीटों पर वोटिंग से कुछ दिन पहले लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने कहा था कि लोकसभा उपचुनाव में बसपा का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है। इसलिए बीजेपी को हराने के लिए पार्टी ने सबसे समक्ष उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है, जो बीजेपी को हरा सकता है। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमर सिंह ने कहा कि जिनके पिता को बसपा सुप्रीमो मायावती जेल भेजना चाहती थीं वो उनके साथ गठबंधन करने वाला कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा है कि अगर मायावती राज्यसभा के लिए नहीं जीत पाती हैं, तो अखिलेश को जूते मारेंगी। मायावती ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने ये कदम विपक्ष के साथ 'एक हाथ लें और दूसरे हाथ दें' के तहत किया है। इसके तहत यूपी में सपा और कांग्रेस सहित तमाम दलों को बसपा के राज्यसभा उम्मीदवार का समर्थन करना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश के चुनावों में बसपा कांग्रेस का समर्थन करेगी।
