- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- गर्म पानी में चुटकीभर हींग की उपयोगिता तुम क्या जानों रमेशबाबू.......
Posted by : achhiduniya
15 March 2018
आजकल हर इंसान को कोई न कोई छोटी मोटी बीमारी लग रहती है। डायबिटीज ब्लड प्रैशर, एसिडिटी और जोड़ो का दर्द होना अब आम बात हो चुकी है। इन बीमारियों को दूर करने के लिये लोग न जाने कितनी दवाओं का भी सेवन करते हैं,लेकिन आज हम आपको एक मसाले का यूज बता रहे हैं जिसको गर्म पानी में चुटकीभर डालकर पीने से कई बीमारियां दूर हो जाती है। जी हां, आपने हींग का नाम तो सुना ही होगा, अगर आप इसके फायदे जान लेंगे तो आप भी हींग वाला पानी पीना शुरू कर देंगे। हींग के चमत्कारी फायदे:- हींग को गर्म पानी में मिलाकर पीने से पेशाब लगती है जिससे किडनी और ब्लेडर क्लीन हो जाता है। इससे यूरिन इंफेक्शन की समस्या भी खत्म होती है।
एसिडिटी:- हींग में एंटी इंफ्लेमैटरी प्रॉपर्टी होती है जो एसिडिटी को दूर करने में मदद देती है। डायबिटीज:- हींग को गर्म पानी में मिलाकर पीने से यह डायबिटीज को कंट्रोल करती है। हड्डियां मजबूत:-रोजाना हींग का पानी पीने से हडि्डयां मजबूत होती है। अस्थमा:- हींग एंटीबेक्टीरियल प्रॉपर्टी है, जिससे अस्थमा कंट्रोल रहता है। अगर आप रोज हींग वाला पानी पीते हैं तो आपको अस्थमा जैसी बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा। आंखों की रोशनी:- हींग में बीटा केरोटिन होता है जो आंखों की हेल्दी रखने में मदद करता है और साथ ही उन्हें हाइड्रेड भी करता है।
एनीमिया:- हींग बॉडी को एनिमिया से बचाने के साथ ही दांतों को स्ट्रॉन्ग रखता है। हींग कैंसर से भी प्रोटेक्ट करता है। पीरियड्स:- पुराने समय में पीरियड्स के दौरान पेट दर्द दूर करने के लिए हींग का पानी पिया जाता था। हींग सर्दी खांसी को दूर करने वाली मानी जाती है।


