- Back to Home »
- Religion / Social »
- श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव “चेट्रीचंड्र” की भव्य तैयारिया.....
Posted by : achhiduniya
15 March 2018
नागपुर:- हिन्दू धर्म सिन्धी समाज के इष्ट देवता,जल देवता अर्थात वरुण देव यानी श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य मे पूरे देश मे तैयारी बड़े ही ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी है। नागपुर के झूलेलाल मंदिर गांधी सागर पिछले 34 सालो से धार्मिक कार्यकर्मो के अलावा भव्य शोभायात्रा का आजोजन करते आ रहे है। इस साल भी आने वाली दिनांक17 मार्च से विभिन्न धार्मिक कार्यकर्मो के साथ शुरू किया जाएगा साथ ही 18/3/18 को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कर श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। शोभायात्रा मे तकरीबन 35 झांकियो का समावेश होगा।
यह सारी विस्तृत जानकारी पत्र परिषद के माध्यम से सिंधु झूलेलाल वेल्फेयर सोसायटी के श्री महंत मोहनदास ठाकुर,जनरल सेक्रेटरी मेधराज मैनानी,उपाध्यक्ष दीपक देवसिंघानी,सचिव कोडुमल धनराजानी,मनोहर मंगलानी,सुनील जग्यासी व पीआरओ राजू माखीजा ने दी।


