- Back to Home »
- Religion / Social »
- महिलाओं की शानदार स्कूटर रैली.....
Posted by : achhiduniya
16 March 2018
नागपुर: नव वर्ष के स्वागत के लिए भारत की गौरवशाली, वैज्ञानिक परंपरा संदेश नई पीढ़ी को देने के लिए भारतीय नव वर्ष की स्वागत समिति, इतवारी भाग, आसरी ज्वेलर्स और जेसीआई नागवीधर द्वारा आयोजित शहर में विभिन्न महिला संस्थानों, संगठनों, ग्रुप की संयुक्त प्रयासों से महिलाओं ने स्कूटर रैली का आयोजन गुड़ीपाड़वा की पूर्वा संध्या शनिवार 17 मार्च को दोपहर 4 बजे आयोजन किया गया है। स्कूटर रैली आग्याराम देवी मंदिर से निकलने वाली महिलाओ की स्कूटर रैली का उद्घाटन विश्व की मांगले संस्था के मृणालिनी वाघमारे और सुप्रसिद्ध अर्थशाज्ञ शिवानी दाणी की उपस्थिति में हो रहा है, यह रैली गणेशपेठ पुलिस स्टेशन चौक, मॉडल मील चौक, श्रद्धा फसरण, फवारा चौक, दत्त मंदीर, मास्कोट होंडा (राजवाडा), सुटिका गृह महल चौक, नर्सिंग टॉकीज, शिवजी चौक (गांधी गेट), चिटणीस पार्क, बड़कस चौक, गांधी पुतला, शहीद चौक, तीन नल चौक, भारतमाता चौक, गोळीबार चौक, हंसापुरी, मोमीनपुरा गेट, सी ए रोड़ इन प्रमुख मार्ग से होते हुए श्री पोद्दारेवार राम मंदीर में रैली का संमापन किया जाएगा। इस रैली के दौरान विभिन्न चौका चौकट में महिलाएं पारंपरिक खेलों और परीक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
आदर्श वेशभूषा में 10 खूबसूरत महिलाएं आसरे ज्वेलर्स की तरफ से मोती की नथनी उत्कृष्ट और सशक्त पालनकर्ता और रॅली में उत्साह बनाने वाले तीन महिला समूह को श्री सती सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल में सन्मान पत्र और स्मृतीचिन्ह दिया जाएगा। इस रैली में अधिक से अधिक महिलाएं अपने दुपहिया वाहनो से सहभागी होने के लिए आवाहन पाठक ने किया है। इस जानकारी को समिति के संयोजक एवं नगरसेविका श्रद्धा पाठक ने पत्रपरिषद मे दिया। साथ ही सहसंयोजिका कविता इंगले, कल्पना मानपुरे, प्रीती इंगले, रश्मी चिंतले, सुफ़ला अंधारे, केटकी राजहंस, शारु चितले, सविता जोशी, माधुरी बालपांडे आदि महिलाए उपस्थित थी।

