- Back to Home »
- International News »
- राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आजीवन राष्ट्रपति बन रहने पर संसद की मोहर.....
Posted by : achhiduniya
11 March 2018
सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) और सेना के प्रमुख व संस्थापक अध्यक्ष माओ-त्से-तुंग के बाद मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले चीनी नेता हैं जो आजीवन सत्ता में बने रह सकते हैं। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) रबर स्टांप की अपनी छवि बनाए हुए है जो सरकार के मनमुताबिक वोटिंग कर सीपीसी के प्रस्तावों को नियमित तौर पर मंजूरी दे देती है। संसद ने संविधान में ऐतिहासिक संशोधन कर देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम दो कार्यकाल की अनिवार्यता की दशकों पुरानी परंपरा को समाप्त कर दिया है। अब मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपने पूरे जीवन काल तक पद पर बने रह सकते
हैं। संसद ने लगभग दो- तिहाई बहुमत के साथ संविधान संशोधन को पारित कर मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनफिंग (64) के आजीवन पद पर बने रहने का रास्ता साफ कर दिया है। बीजिंग में ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल’ में मतदान के दौरान राष्ट्रपति शी ने सबसे पहले अपना वोट डाला। चीन का पहला संविधान 1954 में प्रभावी हुआ था। मौजूदा संविधान 1982 से प्रभावी है और अभी तक इसमें 1988, 1993, 1999 और 2004 में चार बार संशोधन हो चुके हैं। चीन में 1949 से लागू एक दलीय प्रणाली में आज सबसे बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है।

