- Back to Home »
- Sports »
- खेलो मे भी लगेगा आधार कार्ड......
Posted by : achhiduniya
11 March 2018
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव विनोद तोमर ने अंग्रेजी अखबार को बताया कि आधार से पहले खिलाड़ी नए दस्तावेज पेश कर आसानी से उम्र में धोखाधड़ी और झूठे आवास सर्टिफिकेट पेश कर संबंधित प्रतियोगिताओं में खेल लेते थे। इस नियम के वजूद में आने के वह ऐसा नहीं कर पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। अगर कोई खिलाड़ी अपना राज्य छोड़कर किसी और राज्य से खेलना भी चाहता है, तो ऐसे मामले उन खिलाड़ियों को अपने मूल राज्य से एनओसी लेना जरूरी होगा। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर उम्र संबंधी फर्जीवाड़े से बचने के लिए भारतीय कुश्ती संघ ने सभी सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और कैडेट टूर्नमेंट के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।
ऐसे पहलवानों के बारे में आसानी से पता भी नहीं चलता है, क्योंकि स्टेट लेवल तक उनका रिकार्ड सभी प्रदेशों के संघ के पास भिन्न-भिन्न होता है. वहीं ऐसे भी पहलवान मौजूद हैं जो हारने के बाद अपने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर उम्र कम दिखाने की कोशिश करते हैं। इस निर्णय के बाद नेशनल और स्टेट लेवल कुश्ती के लिए अब आधार कार्ड को सभी तरह की सीनियर, जूनियर और कैडेट कैटिगरी के लिए आवश्यक बना दिया है।


