- Back to Home »
- Politics »
- 2019 के लिए तैयार हो रहा कांग्रेस का रोडमैप.....
Posted by : achhiduniya
22 April 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निकट सहयोगी एवं 41 वर्षीय पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवड़ा ने मोदी सरकार के चार साल के शासन की आलोचना करते हुए कहा कि यह आर्थिक मोर्चे, सामाजिक मोर्चे और साथ ही विदेश नीति के मोर्चे पर नाकाम रही है। पिछली लोकसभा में दक्षिण मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले देवड़ा ने कहा, 'सामाजिक रूप से यह साफ है कि हम किन चीजों के लिए खड़े होते हैं। आर्थिक रूप से, यह बहुत जरूरी है कि हम आगे बढ़ने के लिए अपने एजेंडे का एक खाका लेकर आएं और यह हो रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करना ही काफी नहीं होगा। देवड़ा ने कहा, हमें लोगों को बताना है कि अगर आप परेशान हैं और अगर आप निराश हैं और मोदी सरकार की पिछले चार साल की नीतियों से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, तो आप हमें क्यों वोट दें।
उन्होंने कहा, हमें बीजेपी और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक जवाबी विमर्श के साथ आना होगा। उन्होंने रेखांकित किया की कांग्रेस को सामाजिक और आर्थिक आधार पर एक बहुत ही स्पष्ट विमर्श देने की जरूरत है। देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा गठबंधन बनाने की जरूरत है जो ना सिर्फ हमें चुनाव में जीत दिलाए, बल्कि ऐसे साझेदारों का एक गठबंधन भी हो, जिनके साथ हम सरकार चला सकें। यह हमारे लिए बहुत अहम है। कांग्रेस अगले साल आम चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने और सत्ता पाने के लिए योजनाबद्ध रूप से उसकी नीतियों के खिलाफ अपना सामाजिक और आर्थिक रोडमैप लेकर आएगी।

