- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- 5G टेक्नोलॉजी 3G और 4G से कितनी फ़ास्ट होगी ?
Posted by : achhiduniya
23 April 2018
हमारे मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि ये 5G मोबाइल टेक्नोलॉजी वर्तमान 3G और 4G से कितनी फ़ास्ट स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम होगी। आइये हम इसकी 3G और 4G से तुलना करते है। जैसा की हम देख सकते है, 5जी टेक्नॉलजी, वर्तमान से सबसे फ़ास्ट उपलब्ध 4जी टेक्नॉलजी जिस की स्पीड 100 Mbps है उससे 100 से भी अधिक गुना फ़ास्ट होगी। 5G टेक्नोलॉजी अभी डेवलपमेंट फेज में है और इसे लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध होने में अभी कई साल और लगेंगे,लेकिन 2020 के आसपास हम इस टेक्नोलॉजी के प्रयोग की आशा कर सकते है, Nokia , Ericsson जैसी कई कंपनियां इस टेक्नोलॉजी के विकास के लिए काम कर रही है।
आने वाले समय में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के
बढ़ते चलन के कारण हमारे आस पास के सभी सयंत्र, उपकरण,
कारें और अन्य सभी प्रकार के डिवाइस भी इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। इन
डिवाइस को सही प्रकार से कार्य करने और नियंत्रित करने के लिए बहुत ही फ़ास्ट और
विश्वसनीय इंटरनेट की आवश्यकता होगी, जो 5G जैसी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव होगा।

