- Back to Home »
- Discussion »
- ताउम्र जेल में रहने पर भी मैं तो जेल में भी मौज करूंगा….आसाराम
Posted by : achhiduniya
26 April 2018
आसाराम पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप था, जिसमे वो दोषी साबित हुए। यह लड़की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी। पीड़िता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई आश्रम में उसे बुलाया था और 15 अगस्त 2013 को उसके साथ दुष्कर्म किया था। आसाराम से इन आरोपों से इंकार किया था। विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने जब ढाई बजे सजा का ऐलान किया उसके बाद जब पुलिस आसाराम को बैरक नंबर-2 में ले जाने लगी तो आसाराम ने बड़ी शान से कहा, मैं तो जेल में भी मौज करूंगा।
कोर्टरूम में जैसे ही आसाराम की सजा का ऐलान हुआ वो हंसने लगा। इतना ही नहीं थोड़ी देर हंसने के बाद आसाराम सिर पकड़कर बैठ गया, जैसे मानो उसे इस फैसले की उम्मीद नहीं थी। सिर पकड़कर बैठने के बाद आसाराम हरिओम का जाप करने लगा। इसके बाद उसने ऊपर की तरफ देखा और कहा- अब जैसी ऊपर वाले की मर्जी। हम यहीं रहेंगे। आसाराम की सजा के ऐलान के बाद उनकी प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा, मीडिया ट्रायल के बाद उन्होंने (आसाराम ने) इतने झटके खा लिए हैं कि अब झटके भी उनसे झटकने लगे हैं। उन्होंने कहा, हमारी लीगल टीम ने अब तक फैसले का अध्ययन नहीं किया है। टीम के अध्ययन करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

