- Back to Home »
- Crime / Sex »
- खौफ मे बीते 4 साल बाद सच्चाई की जीत.....पीड़िता के पिता
Posted by : achhiduniya
25 April 2018
हमारी लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण रहीं महिला संगठनों का धन्यवाद करता हूं। जिन गवाहों को इस दौरान मारा गया है या फिर अपहरण करवाया गया है। उन सब की आज जीत हुई है और उन सबको इस फैसले से न्याय मिल गया है। पीड़ित के पिता ने कहा कि हमने क्या-क्या पीड़ा सही है, इन सबके बारे में आप जानते हैं। कितनी ही बार हमें धमकियां मिली हैं हम आपको बता नहीं सकते लेकिन इसके बाद भी खौफ मे बीते 4 साल बाद सच्चाई की जीत हुई है।

