- Back to Home »
- State News »
- हां मैं हिन्दू हूं, क्योंकि मैं हिंदुस्तान में रहता हूं.....मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा
Posted by : achhiduniya
14 April 2018
मोहसिन रजा योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम अल्पसंख्क मामलों के मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर उनके पुरखों ने बनवाया था और इस बात का इन्हें गर्व है कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के लिए एक बड़ी पहल की थी। इस मौके पर जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह भारत के नागरिक हैं और हर धर्म तथा मजहब में वे आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मजहब भाईचारे का मजहब है। मोहसिन ने कहा कि जहां भाईचारा और आपसी सौहार्द होता है, वे वहां जरूर जाते हैं।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि यह केवल मोदी और योगी राज में ही संभव हुआ है कि जहां सभी धर्मों के लोग आजाद होकर अपने ख्यालों का आदान-प्रदान कर रहे हैं और खुद को महफूज मान रहे हैं। योगी कैबिनेट में इकलौते मुस्लिम मंत्री वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा ने बयान दिया है उन्होंने कहा हां मैं हिन्दू हूं, क्योंकि मैं हिंदुस्तान में रहता हूं. यह बोलने के बाद मोहसिन रजा ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए। हज मंत्री के इस बयान को CBI जांच की लपट से जोड़कर देखा जा रहा है। वे यहां आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

