- Back to Home »
- National News »
- गुनहगारों को सख़्त सज़ा दिलवाने में कोई कोताही नहीं....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Posted by : achhiduniya
13 April 2018
प्रधानमंत्री संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में डॉक्टर आंबेडकर नेशनल मेमोरियल में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव और कठुआ में रेप की घटनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए दोनों घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि गुनहगारों को सख़्त सज़ा दिलवाने में भारत सरकार कोई कोताही नहीं होने देगी। पिछले दो दिनों से जो घटनाएं चर्चा में हैं वो किसी भी सभ्य समाज में शोभा नहीं देती हैं, ये शर्मनाक है. एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इसके लिए शर्मसार हैं। देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं पर मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई अपराधी नहीं बचेगा, न्याय होगा और पूरा होगा। हमारी बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा। समाज की इस आंतरिक बुराई को ख़त्म करने का काम हम सबको मिलकर करना होगा। आपको स्मरण होगा 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मेरा पहला भाषण लालकिले की प्राचीर से था. लाल क़िले से बोलने का साहस मैंने किया था और मैंने कहा था कि लड़की देर से आती है तो हम उससे तो पूछते हैं कि देर से क्यों आई, कहां गई थी। मैंने कहा कि लड़कियों को पूछने वाले मां-बाप से मैं कहना चाहता हूं कि अपने बेटों से पूछो, वो कहां गया था, रात देर से क्यों आया। ये माताओं बहनों पर जो ज़ुल्म होते हैं, किसी न किसी मां का वो बेटा होता है और इसलिए सामाजिक संवेदना हो, ये हम सबका दायित्व बनता है। हम सबको मिलकर समाज की बुराइयों से लड़ना है। गुनहगारों को सख़्त से सख़्त सज़ा हो ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है और भारत सरकार इस ज़िम्मेदारी को पूरा करने में कोई कोताही नहीं होने देगी, ये मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं।
