- Back to Home »
- State News »
- लंगर सामग्री जीएसटी के दायरे से बाहर रखने का आग्रह.....सीएम नितीश कुमार
Posted by : achhiduniya
13 April 2018
वित्त मंत्री और जीएसटी परिषद के प्रमुख अरुण जेटली को पत्र लिख कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी परिषद को गुरुद्वारों में खिलाए जाने वाले लंगर को बनाने में प्रयुक्त घी, खाद्य तेल और मसालों जैसी सभी सामग्रियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखने का आग्रह किया है। कुमार ने कहा, लंगर में खिलाए जाने वाला खाना जीएसटी के अंतर्गत नहीं आता है, फिर भी चीनी, घी, तेल, मसाले जैसी चीजें कर के दायरे में हैं।
कुमार ने अपने पत्र में कहा है, इन चीजों पर कर से गुरुद्वारों का खर्च बढ़ जाता है। लंगर की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त चीजों पर कर लगाने को हतोत्साहित किया जाना चाहिए। इस प्रकार लंगर में दिए जाने वाले खाने को किसी भी कर से बाहर रखना चाहिए।

