- Back to Home »
- Property / Investment »
- 15 से 30 दिन के लोन पर मिलेगा डीजल-पेट्रोल....
Posted by : achhiduniya
20 May 2018
एसटीएफसी ने एक बयान में बताया कि इस सुविधा से ग्राहक वाहन के लिए डीजल, पेट्रोल और लूब्रिकेंट को लोन पर खरीद सकते हैं। श्रीराम ट्रांसपॉर्ट फाइनैंस कंपनी (एसटीएफसी) अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल भराने के लिए लोन उपलब्ध कराएगी। इसे डिजिटल आधार पर दिया जाएगा। इस संबंध में दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एसटीएफसी अभी वाणिज्य वाहन और टायर खरीदने के लिए लोन देता है।
![]() |
[श्रीराम ट्रांसपॉर्ट फाइनैंस कंपनी (एसटीएफसी) व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी ] |