- Back to Home »
- Politics »
- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भगवा पगड़ी पहन कर मांगे वोट....
Posted by : achhiduniya
08 May 2018
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोटिंग होनी है और मतों की गणना 15 मई को होगी। ओवैसी की पार्टी कर्नाटक में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है। इस बार उनकी पार्टी ने जनता दल सेक्युलर के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है। जेडीएस ने भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ओवैसी को प्रचार के लिए बुलाया है। सोशल मीडिया पर ओवैसी की पगड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। आमतौर शेरवानी और सिर पर टोपी पहनने वाले ओवैसी के सिर पर भगवा पगड़ी देखकर हर कोई हैरान था। कर्नाटक चुनाव में एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के लिए प्रचार में उतरे ओवैसी ने बेलगाम में जेडीएस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
इस दौरान उनका भाषण सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी,लेकिन इस रैली की खास बात रही ओवैसी को पहनाई गई पगड़ी। ओवैसी को इस दौरान मंच पर भगवा पगड़ी पहनाई गई। ओवैसी को भगवा पगड़ी में देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। किसी ने ओवैसी को राम मंदिर का नारा लगाने वाला कहा तो किसी ने कहा कि ओवैसी हिंदू विरोधी नहीं है, वह आरएसएस और बीजेपी विरोधी है। बीजेपी और आरएसएस को लगातार कोसने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक की एक चुनावी रैली में भगवा पगड़ी पहनकर जनता को संबोधित किया।