- Back to Home »
- Property / Investment »
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से राहुल गांधी ने वित्त मंत्री को लिखा कटाक्ष काल्पनिक पत्र.....
Posted by : achhiduniya
08 May 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री और सरकार पर कटाक्ष करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से वित्त मंत्री को संबोधित एक काल्पनिक पत्र पोस्ट किया। इसमें राहुल ने कहा प्रिय वित्त मंत्री, आप अस्वस्थ हैं और वित्त सचिव आंतरिक शांति पाने के लिए अपने गुरू के साथ छुट्टी पर हैं। ऐसे में मैंने अगली नोटिस तक वित्त मंत्रालय को बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कार्यालय पहले की तरह वित्तीय नीति से जुड़े सभी फैसले करता रहेगा- प्रधानमंत्री। राहुल ने अपनी इस टिप्पणी के साथ एक खबर भी पोस्ट की इस खबर में कहा गया है कि किडनी संबंधी बीमारी के चलते जेटली एक महीने से कार्यालय नहीं जा सके। इस खबर में यह भी दावा किया गया है कि अधिया ने मैसूरू में योग और विपश्यना के लिए 20 मई तक के लिए अवकाश ले लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली के अस्वस्थ होने और वित्त सचिव हसमुख अधिया के कथित तौर पर छुट्टी पर जाने संबंधी एक खबर का हवाला देकर सरकार पर कटाक्ष किया।