- Back to Home »
- State News »
- पाकिस्तानी चीनी को लेकर एनसीपी और एमएनएस का विरोध....
Posted by : achhiduniya
14 May 2018
विधायक ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान से चीनी का आयात कर महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के गन्ना किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने लोगों से पाकिस्तान की चीनी का बहिष्कार करने की अपील की। एनसीपी विधायक ने तो यहां तक आरोप लगाया कि चीनी की आड़ में पाकिस्तान ने विस्फोट आरडीएक्स की तस्करी की जा रही है और यह देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित होगी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने भी विदेशी चीनी के खिलाफ कई स्थानों पर प्रदर्शन किया। एमएनएस कार्यकर्ताओं ने नवी मुंबई स्थित वाशी कृषि उत्पाद बाजार समिति गए और वहां पाकिस्तानी चीनी का कारोबार कर रहे व्यापारियों को धमकाया।
एमएनएस ने बताया कि बाहर से चीनी का आयात ऐसे समय में किया जा रहा है, जब खुद भारत का चीनी उद्योग चीनी की कम कीमतों से जूझ रहा है। इस बार चीनी का अधिक उत्पादन होने से चीनी की घरेलू कीमतों में कमी आई है। जानकारी के मुताबिक वाशी में पाकिस्तान द्वारा आयात की गई 65 लाख टन चीनी का स्टॉक है।