- Back to Home »
- State News »
- किसानो का कर्ज करेंगे माफ..... कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी
Posted by : achhiduniya
29 May 2018
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बाद कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री बनते ही जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की। कुमारस्वामी से पहले बीएस येदियुरप्पा ने भी मुख्यमंत्री बनते के साथ ही किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी, लेकिन फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद से महज 55 घंटे बाद ही इस्तीफा देना पड़ा। मुख्यमंत्री बनते ही पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि देशभर से आए तमाम नेताओं ने यह संदेश दिया है कि हम सब एक हैं और 2019 में देश की राजनीति में बदलाव लाने के लिए एक अहम भूमिका अदा करेंगे।
येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद राज्यपाल ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया था। कुमारस्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी। कर्नाटक में 15 मई को मतगणना के बाद पहले बीजेपी और अब कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनी है। गठबंधन में 22 मंत्री कांग्रेस के होंगे और 12 मंत्री जेडीएस कांग्रेस के जी. परमेश्वर को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। कांग्रेस के ही के आर रमेश को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है।