- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कंडोम के ऐसे इस्तेमाल को जानकर दंग रह जाएंगे आप....?
Posted by : achhiduniya
29 May 2018
आज तक आपने कंडोम का प्रयोग परिवार नियाजन, यौन रोगों से बचाने या गर्भधारण को रोकने के लिए ही सुना है,लेकिन कंडोम का अलग-अलग जगहों कई और कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। कंडोम के दूसरे इस्तेमाल को जानकर आप दंग रह जाएंगे...? अब जानते है इसके और भी उपयोगे के बारे मे कैट्स नाम के संगीत को स्टेज पर जब परफॉर्म करते हैं जो उस वक्त कलाकार अपनी टाइट्स के अंदर माइक को रखते हैं, ऐसे में परफॉर्मेंस करते हुए माइक पसीने से खराब न हो जाए इसलिए कंडोम को माइक्रोफोन पर चढ़ाकर रखा जाता है,जिससे माइक सेफ रहे। कंडोम के चलते समुद्र में फंसी एक महिला की जान बच गई।
उसने कंडोमों को फुला-फुला कर लाइफ जैकेट बनाई और अपनी जान बचाई। इसके अलावा ब्राजील में डिजाइनर एडरियाना बर्टिनी ने कंडोम की मदद से एक मू्र्ति और कपड़े बना डाले। वहीं मध्य पूर्वी देशों में सड़क निर्माण के दौरान वहां काम करने वाले मजदूर कंडोम को डामर की टंकी में डाल देते है, जिससे रास्ता चिकना बन सके। इसके साथ ही बनारसी साड़ी को तैयार करने के लिए भी कंडोम का इस्तेमाल होता है। एक बनारसी साड़ी को बनाने के लिए 14 कंडोमों की जरूरत पड़ती है।
कंडोम को उल्टा कर बॉबिन पर रगड़ा जाता है जिससे वह आसानी से चिकना हो जाए और उसका धागा आसानी से अंदर चला जाए। ऐसे में कारीगर साड़ी बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल अपनी उंगलियों पर पहनाकर करते हैं ताकि साड़ी बनते समय वह न फंटे। वहीं रायफल के बैरल के लिए भी कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है,ताकि उसमें जंग न लग पाए। इसके साथ ही इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को बचाने के लिए भी कंडोम का इस्तेमाल होता है।
वहां तैराकी के लिए कंडोम का इस्तेमाल छोटे कैटफिश से बचने के लिए कहा जाता है। ये कैटफिश मूत्र और रक्त के लिए आकर्षित होते हैं, ऐसे में इनसे बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है।