- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- मदर डेयरी और अमूल जांच में रहे विफल.......स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
Posted by : achhiduniya
04 May 2018
13 अप्रैल को शुरू किए गए अभियान में घी के तीन नमूनों की भी जांच की गई, जिसमें से एक (स्थानीय ब्रांड का) हानिकारक पाया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा संवाददाताओं से कहा, इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था और मैंने दिल्ली में दूध के नमूनों की जांच के निर्देश दिए। हमने समूची दिल्ली से कुल 177 नमूने लिए। इसमें ब्रांडेड और स्थानीय उत्पाद भी शामिल थे। इनमें से 165 की रिपोर्ट आ गई है। उनमें से 21 नमूने (मदर डेयरी और अमूल समेत) खराब गुणवत्ता के कारण जांच में विफल रहे,लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे हानिकारक हैं।
खराब गुणवत्ता' पर जैन ने कहा कि इसका दो मतलब हो सकता है, पहला मिलावटी और दूसरा वह है जो निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करता है। इस तरह के दूध हानिकारक नहीं है, लेकिन वसा जैसे कुछ मानदंडों पर खरा नहीं उतर पाते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जांच में खरे नहीं उतर पाए ज्यादातर नमूनों में दूध पाउडर मिला हुआ पाया गया। उन्होंने कहा सभी मामले अदालत को सौंपे जाएंगे और अभियान चलता रहेगा और सभी दुग्ध उत्पादों को इसमें शामिल किया जाएगा।