- Back to Home »
- National News »
- 'महाराजा मोदी' घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम.....कांग्रेस
Posted by : achhiduniya
22 May 2018
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आम उपभोक्ता की परेशानी से 'महाराजा मोदी' को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, लोगों को कारण समझ नहीं आ रहा कि जब कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है तो फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान क्यों छू रही हैं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से हर घर पर असर पड़ता है। जब डीजल की कीमत बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं की कीमत पर असर पड़ता है। हमने पेट्रोल और डीजल की कीमतें जीएसटी के तहत लेन की मांग की थी, लेकिन एक महाराजा की तरह व्यवहार कर रहे मोदी जी ने हमे अनसुना कर दिया। पार्टी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और राज्य सरकारें वैट घटाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके। खेड़ा ने कहा, हम यह मांग करते हैं कि महाराजा मोदी तत्काल उत्पाद शुल्क घटाएं।
बीजेपी की राज्य सरकारों को भी वैट कम करना चाहिए। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार इस विषय पर गंभीर है और अगले 2-4 दिनों में कोई फार्मूला या समाधान निकाल लिया जाएगा। शाह ने बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा,जहां तक तेल के दाम का विषय है, सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है। कल पेट्रोलियम मंत्री की सभी तेल कंपनियों के साथ बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि एक फार्मूले के तहत तेल के दाम बढ़े हैं और इस विषय पर क्या विचार करना है, इस पर सरकार के उच्चतम स्तर पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री ने यह बात बताई है।