- Back to Home »
- Politics »
- पांच साल जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार चलाने पर संशय..... एचडी कुमारस्वामी
Posted by : achhiduniya
22 May 2018
बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक विश्लेषकों ने इन गठबधंन के लंबा चलने पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि कांग्रेस का इतिहास है कि उसने कभी भी किसी भी दल के साथ गठबंधन का समय पूरा नहीं किया है। ऐसा केंद्र और राज्यों में कई बार हो चुका है। नई सरकार में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में 12:22 के फार्मूले पर समझौता हुआ है। उनके मंत्रिमंडल में 34 मंत्री होंगे, जिनमें 12 जेडीएस के और 22 कांग्रेस पार्टी के। 24 मई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा, जिसमें उन्हें बहुमत साबित करके दिखाना है। जेडीएस कर्नाटक का सबसे छोटा दल होने के बाद भी कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने जा रहा है,लेकिन सरकार गठन से पहले की कुमारस्वामी को गठबंधन की चुनौतियां नजर आने लगी हैं। यहां तक कि सरकार द्वारा 5 साल पूरा करने पर भी संशय नजर आ रहा है।
कुमारस्वामी ने शपथ लेने से ठीक एक दिन पहले स्वीकार किया कि अगले पांच साल जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार चलाना उनके लिए बड़ी चुनौती रहेगी। उन्होंने कहा, मेरी जिंदगी की यह बड़ी चुनौती है। मैं यह अपेक्षा नहीं कर रहा कि मैं आसानी से मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाऊंगा। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि देवी शारदाम्बे और जगदगुरू की कृपा से चीजें सुचारू रूप से चलेंगी। उन्होंने कहा, केवल मुझे नहीं, लोगों को भी संदेह है, राज्य के लोगों को भी संदेह है कि यह सरकार सुचारू ढंग से काम कर पाएगी या नहीं,लेकिन मुझे भरोसा है कि शारदाम्बे और श्रृंगेरी जगदगुरू (शंकराचार्य) की कृपा से सबकुछ सुचारू रूप से होगा।