- Back to Home »
- Judiciaries »
- सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ वर्दी नीलामी पर अक्षय कुमार,ट्विंकल खन्ना समेत वेबसाइट को नोटिस....
Posted by : achhiduniya
09 May 2018
आजाद भारत में कभी भी वर्दी की नीलामी नहीं हुई है और कोई भी सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है। सेना के लिए वर्दी नाम, नमक और निशान होता है और ये मेहनत से हासिल किया जाता है। सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल संजय अहलावत की अगुवाई में 11 सर्विंग, सात रिटायर्ड अफसर और दो अधिकारियों की पत्नियां अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और वर्दी को नीलाम करने वाली वेबसाइट Saltscout.com को लीगल नोटिस देंगी।