- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मोदी कहते हैं.....भाइयो और बहनों तो करोड़पति भी कांप उठते है...हा हा हा हा.....
Posted by : achhiduniya
27 May 2018
@ जब घर में पौछा लगा हो तो..... साला ऐसे निकलना पड़ता है....जैसे पाकिस्तानियो ने बारूद बिछा दिया हो। @ शब्दों का खेल देखिये जब अमिताभ कहते हैं..... देवियो और सज्जनो तो करोड़पति बनने की आस जगती है.... और जब.....मोदी कहते हैं..... भाइयो और बहनों तो करोड़पति भी कांप उठते है... @ हद होती है अफवाह की कुछ लोग कह रहे हैं..... इस बार आईपीएल भी बीजेपी ही जीतेगी।
@ एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लम्बी लाइन चल रही थी। एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा: भाईसाहब,अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब लग रहा है,यह किसकी अर्थी है? व्यक्ति ने जवाब दिया: यह मेरी पत्नी की अर्थी है, और उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है। राहगीर ने तुरन्त कहा: क्या आप एक दिन के लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे मेरी भी मैके से आनेवाली है ? व्यक्ति बोला: तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के पीछे चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं। जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ......
@ हेलमेट और पत्नी दोनों का स्वभाव एक जैसा होता है....सिर पर बिठाकर रखो तो जान बची रहेगी.... @ तबीयत खराब थी, ना कोई दवा, न कोई ताबीज काम आया, फ़ोन कर के पति से लड़ी,फिर जाकर थोड़ा आराम आया....