- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- आखिर आ ही गई हेल्थ,एक्सीडेंटल और लाइफ इश्योरेंस के साथ पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड.....
Posted by : achhiduniya
28 May 2018
योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि ने टेलीकॉम सैक्टर में उतरने का ऐलान कर दिया है। एक इवेंट में बाबा रामदेव ने स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया, इसे बीएसएनएल के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। अभी शुरुआत में पतंजलि कंपनी के कर्मचारी ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। जल्द ही सिम को पूरे देश के लिए लॉन्च किया जाएगा तो जिन लोगों के पास यह कार्ड होगा उन्हें पतंजलि की चीजों में 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इस सिम में 144 रुपये के रीचार्ज पर पूरे देश में अनमिलिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही 2 जीबी डेटा और 100 एमएमएस मिलेंगे। इसके अलावा उपभोक्ता को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इश्योरेंस का कवर भी मिलेगा।
बाबा ने अपने सिम कार्ड के बारे में आगे बातचीत करते हुए कहा कि लुभाने वाले डेटा पैक और कॉल पैकेज के साथ, कार्ड के साथ मेडिकल और लाइफ इश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है। यह क्रमशः 2.5 लाख और 5 लाख रुपये का होगा। इस कवर का लाभ सिर्फ रोड एक्सीडेंट पर ही लिया जा सकता है। इस मौके पर बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि भारत सरकार की कंपनी बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है। साथ ही पतंजलि और बीएमएनएल का मकसद देश का कल्याण करना है। देशभर में बीएसएनएल के 5 लाख काउंटर हैं जहां से लोग जल्दी ही पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड खरीद सकेंगे।