- Back to Home »
- State News »
- सुप्रीम कोर्ट से बीमारी के चलते 2 साल तक के लिये बंगले में रहने की इजाजत मांगी मुलायम सिंह ने.....
Posted by : achhiduniya
28 May 2018
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहले ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर बंगला न खाली करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील कर चुके हैं। यूपी के राज्य संपत्ति विभाग ने उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस जारी किया है। इनमें छह पूर्व मुख्यमंत्रियों नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव के पास सरकारी बंगले हैं जो वीवीआईपी जोन में पड़ते हैं।
वही पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 2 साल तक के लिये सरकारी बंगले में रहने की इजाजत के लिये सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि बीमारी के चलते उन्हें 2 साल तक के लिये बंगले में रहने दिया जाए। इन सरकारी बंगलों को बचाने के लिये कुछ नेता तरह-तरह की कवायद भी कर रहे हैं। मायावती ने तो इसे कांशीराम स्मारक में बदल दिया है तो अखिलेश और उनके पिता मुलायम सिंह यादव सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह ने बंगला खाली करना शुरू कर दिया है।