- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- जीवन के गम भूल जाए.....एक बार मिलकर मुस्कुराए......
Posted by : achhiduniya
24 May 2018
@ सरदार का बेटा : पापा आपको रास्ते में 100 और 500 का नोट पडा हुआ मिले तो आप कौनसा उठाओगे ? सरदार : Of course बेटा 500 का बेटा : इसीलिए हम सरदारों पे जोक बनते हैं... सिन्धी होता तो दोनों उठा
लेता ..! @ कभी -कभी ये सोचकर मेरा B.P. High हो जाता है कि वेस्ट इंडिज के लोगो के आधार कार्ड की फोटोकॉपी कैसे आती होगी। @ अफसर: आप
नौसेना में भर्ती होने आये है,और आपको तैरना नहीं आता? पप्पू: तो क्या हुआ सर! जो वायुसेना में जाते है,उनहे
उड़ना थोड़ी आता है अफ़सर का अंतिम संस्कार कल है। @ संता U.S.A
घूमने गया। वहाँ एक बिल्डिंग में आग लग गयी थी। संता फायर ब्रिगेड
से:"तुम लोगो को नीचे फेंको मै केच करूँगा"। पहले 1
लड़का आया, फिर लड़की, फिर
आदमी, फिर औरत फिर, एक अफ्रिकी (ब्लेक
आदमी) आया तो संता ने छोड़ दिया,और बोला "अबे सालो जो जल गये है उनको तो मत फेंको...!: एक
पेट्रोल-पम्प पर बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था “कृपया यहाँ
धूम्रपान न करें.आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो …पेट्रोल की
कीमत बहुत है।
@ कुछ लोग इतने पतले होते हैं की उन्हें देख कर लगता हैं.....जैसे भगवान ने उनमें से 28% GST पहले ही काट लिया हैं....@ स्टार प्लस वालो.......जब सीरियल इतना लम्बा ही खीचना था तो सालो नाम " दिया -बाती " क्यों रखा "अखंड - जोत " ही रख देते। @ बेचारे मर्द....जन्म लेते है... तो बधाइयां माँ को मिलती है। शादी होती है... तो तारीफ़ और उपहार दुल्हन को मिलते है। और जब मर जाते है तो बीमा की रकम बीबी ले जाती है। हद तो तब हो गयी जब एक आदमी ने सौ बार "रक्तदान" करके ‘रिकार्ड बनाया। मगर ब्लड बैंक वालो ने यह कहते हुए उसकी ‘पत्नी को पुरस्कार दिया:- “ धन्यवाद मेडमजी ""आपने नही पिया, तभी तो हमने लिया। "@ शादी के दिन दुल्हन को घूँघट में क्यों रखा जाता है? ताकि किसी के मुँह से ये ना निकल जाए अरे ये तो मेरी वाली है।
@ कुछ लोग इतने पतले होते हैं की उन्हें देख कर लगता हैं.....जैसे भगवान ने उनमें से 28% GST पहले ही काट लिया हैं....@ स्टार प्लस वालो.......जब सीरियल इतना लम्बा ही खीचना था तो सालो नाम " दिया -बाती " क्यों रखा "अखंड - जोत " ही रख देते। @ बेचारे मर्द....जन्म लेते है... तो बधाइयां माँ को मिलती है। शादी होती है... तो तारीफ़ और उपहार दुल्हन को मिलते है। और जब मर जाते है तो बीमा की रकम बीबी ले जाती है। हद तो तब हो गयी जब एक आदमी ने सौ बार "रक्तदान" करके ‘रिकार्ड बनाया। मगर ब्लड बैंक वालो ने यह कहते हुए उसकी ‘पत्नी को पुरस्कार दिया:- “ धन्यवाद मेडमजी ""आपने नही पिया, तभी तो हमने लिया। "@ शादी के दिन दुल्हन को घूँघट में क्यों रखा जाता है? ताकि किसी के मुँह से ये ना निकल जाए अरे ये तो मेरी वाली है।