- Back to Home »
- Politics »
- मध्यप्रदेश की वोटर लिस्ट में 60 लाख फर्जी वोटर..... लोकसभा सांसद कमलनाथ
Posted by : achhiduniya
03 June 2018
इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही कांग्रेस 2019 के चुनाव में अपनी दावेदारी साबित करने में भी जुटी है। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश की वोटर लिस्ट में 60 लाख फर्जी वोटर हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कमलनाथ ने बताया कि हमने 100 विधानसभा क्षेत्रों में छानबीन कराई है, जिससे हमे 60 लाख फर्जी वोटर की सूची होने का पता चला है।
यह नाम जानबूझकर लिस्ट में शामिल किए गए हैं और यह प्रशासनिक लापरवाही नहीं बल्कि प्रशासनिक दुरुपयोग है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की आबादी 24% बढ़ी है तो मतदाताओं की संख्या में 40% इजाफा कैसे हुआ? इस आंकड़े गलत बताया है, और फर्जी आईडी कार्ड बनाने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि यह सब बीजेपी ने किया है। उन्होंने कहा हमने सभी विधानसभा में सूची की छानबीन कराई है। जिसमे हमे पता चला कि एक वोटर का नाम 26 लिस्ट में दर्ज है।