- Back to Home »
- State News »
- उपचुनाव परिणाम बीजेपी के पतन की शुरुआत हैं...... सांसद संजय राउत
Posted by : achhiduniya
03 June 2018
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, इस तरह बीजेपी की योजना शिवसेना के साथ सत्ता में रहने और धन-बल का इस्तेमाल कर उसे कमजोर करने की है। बीजेपी ने पालघर उपचुनाव में शिवसेना की हार सुनिश्चित करने के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल किया। राउत ने दावा किया कि पालघर में ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से बीजेपी की जीत हुई। उन्होंने कहा कि बीजेपी पालघर लोकसभा उपचुनाव जीतने में सफल रही, लेकिन कई अन्य लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव हार गई। इससे दिखता है कि देश में कई जगह बदली हुई हवा चल रही है। शिवसेना नेता ने कहा, उपचुनाव परिणाम बीजेपी के पतन की शुरुआत हैं। उन्होंने कहा, देश की ऐसी मन: स्थिति है कि वह कांग्रेस या देवगौड़ा को स्वीकार कर सकता है, लेकिन मोदी और शाह को नहीं। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित रोख ठोक स्तंभ में कहा, शिवसेना बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु है। शिवसेना का प्रखर हिन्दुत्ववाद बीजेपी के लिए अड़चन पैदा कर सकता है। सांसद राउत मराठी दैनिक के संपादक हैं।