- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कृत हो चुकी हैं..... जयपुर की पहली महिला कुली
Posted by : achhiduniya
02 June 2018
पुरुष कुलियों के साथ बैठकर वो यात्रियों का इंतजार करती हैं। हर कोई उन्हें कुली के रूप में देखकर हैरान रह जाती हैं। वे जयपुर रेलवे स्टेशन पर काम करने वाली एकमात्र महिला कुली हैं। मंजू देवी घर की अकेली काम करने वाली हैं। पति की मौत के बाद वो मजबूरी में यह काम कर रही हैं। बच्चों के लिए उन्होंने कुली बनने का फैसला लिया।