- Back to Home »
- Sports »
- फिफा फुटबॉल महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ.....
Posted by : achhiduniya
14 June 2018
फुटबॉल के सबसे बड़े पर्व फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का रंगारंग आगाज गुरुवार रात 8.00 बजे मॉस्को के 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले लुज्निकी स्टेडियम में हो गया। विश्व कप-2018 के आधिकारिक गाने 'लिव इट अप' से समारोह की शुरुआत हुई। मौजूदा वर्ल्ड कप में 32 टीमें विश्व फुटबॉल का सरताज बनने के जद्दोजहद में शामिल हैं। इस विश्व कप में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। फीफा विश्व कप में शामिल होने वाली 32 टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है। इन आठ ग्रुप की शीर्ष दो टीम अंतिम-16 में जगह बनाएंगी। अंतिम-16 दौर नॉकआउट दौर होगा। इसके बाद क्वार्टर फाइनल दौर की शुरुआत होगी। क्वार्टर फाइनल छह जुलाई से शुरू होंगे जो सात जुलाई तक चलेंगे। 10 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 15 जुलाई को खेला जाएगा। विश्व फुटबॉल के तीन महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर पर सभी की नजरें हैं। मेसी, रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है।
उद्धाटन समारोह के प्रमुख आकर्षण ब्रिटेन के रॉक म्यूजिक स्टार रॉबी विलियम्स रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति देने उतरे रॉबी ने लेट मी इंटरटेन यू पर परफॉर्म किया। दोनों गायकों की प्रस्तुति खत्म होने के बाद मैच की आधिकारिक गेंद को लेकर मॉडल विक्टोरिया लोपरेया उतरीं। इस दौरान ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो की मौजूदगी ने दर्शकों को लुभाया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फीफा प्रमुख जियानी इनफांतिनो ने टूर्नामेंट की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। रूसी संगीतकार प्योत्र चाइकोवस्की की धुन पर उद्घाटन समारोह में पूरा स्टेडियम रशिया रशिया से गूंज उठा था। रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे। इनमें कुछ स्टेडियम को खासतौर पर फीफा विश्व कप के लिए तैयार किया गया है। पहला मैच जिस स्टेडियम (मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम) में खेला जा रहा है, उसी स्टेडियम में फाइनल मैच भी खेला जाएगा।

