- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- ऑइली स्किन के लिए घर पर बनाएं टोनर......
Posted by : achhiduniya
17 June 2018
घरेलू टोनर ऑइली स्किन पर मौजूद तेल को हटाते हैं एवं उसे सौम्य
बनाते हैं। ग्रीन टी टोनर-इसमें बहुत ही पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है,जिससे
स्किन यंग और फ्रेश दिखती है। इसके लिये 2
ग्रीन टी बैग्स को उबलने हुए पानी में डाल कर ठंडा कर लें। फिर इसे
स्प्रे बॉटल में भर कर यूज़ करें। इससे झुर्रियां गायब हो जाएंगी। खीरे का रस:-
खीरे का रस लगाने से चेहरा दमक जाता है और स्किन को काफी आराम मिलता है। साथ ही
स्किन पोर्स भी छोटे हो जाते हैं। एलोवेरा टोनर:- यह चेहरे का पीएच बैलेंस बनाए
रखने में मदद करता है। साथ ही यह स्किन से सनबर्न भी हटाता है। इसके लिए केवल पौधे
से उसका जेल निकालना होगा और सीधे चेहरे पर लगाना होगा। नींबू और पिपरमिंट:- पिपरमिंट
टी बैग लें और पानी में उबाल लें। ठंडा होने के बाद में उसमें नींबू की कुछ बूंद
मिलाएं और फ्रिज में रख कर कई दिनों तक यूज करें।
