- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आइए थोड़ा हँसे – मुस्कुराए.....
Posted by : achhiduniya
17 June 2018
@ राजा:- क्या हुआ तेरा तेरी बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं? राणा:- हां बिलकुल मेरी बीवी घुटने पर चल कर आई मेरे पास इसलिए मैंने झगड़ा खत्म कर दिया। राजा:- क्या कहा उसने । राणा:- वो घुटने के बल चलकर मेरे पास आई और बोली कि चलो पलंग के नीचे से बाहर आओ और नहीं मारूंगी। @ डॉक्टर प्रीतो से:- तो ठीक है मैं आपका चेकअप शुरू करूं? प्रीतो:- पहले मेरे पति को अंदर बुलवा लीजिए। डॉक्टर:- अरे उसकी जरूरत नहीं होगी। आपको मुझ पर भरोसा करने की जरूरत है। आप चिंता ना करें। प्रीतो:- आपसे कौन डर रहा है। मुझे तो नर्स से डर लग रहा है जो बाहर मेरे पति के पास बैठी हुई है।
@ वैद्य ने रोगी से पूछा:- मैंने तुम्हें कल खांसी के लिए जो काढ़ा दिया था, वह तुमने पिया? मरीज:- मैंने काढ़ा बनाकर चखा था, फिर सोचा कि इससे तो खांसी भली। @ राजा:- यार, तू हर संडे को होली क्यों खेलता है? राणा: क्योंकि संडे होली डे होता है। @ एक लेडी बस से उतरी, उसने राजा से पूछा यह कौन सा स्टेशन है? राजा ने बहुत सोचा और बोला:- यह रेलवे स्टेशन है। राजा रेलवे स्टेशन के रिर्जवेशन सेंटर गया। राजा:- मेरा एसी चेयर कार का रिर्जवेशन कर देना। रेलवे अधिकारी:- सीट नहीं है। राजा:- आप रिर्जवेशन करें, सीट की चिन्ता न करें। एक कुर्सी मैं घर से ले आऊंगा जी।
@ मालिक अपने कर्मचारी से:- तुम कोई भी काम ठीक से नहीं करते. एक दम गधे हो। कर्मचारी सिर झुका कर खड़ा हो गया। मालिक जोर से चिल्लाते हुए:- कभी गधा देखा है? कर्मचारी सर झुकाए हुए : जी, क्या बताऊं सर. मालिक जोर से चिल्लाते हुए:- नीचे क्या देख रहे हो मेरी तरफ देख.......


